ट्रेन में सफर करना बस और फ्लाइट से ज्यादा आरामदायक और मज़ेदार होता है. लेकिन, तब जब आपके पास कंफर्म टिकट हो और बैठने के लिए विंडो सीट मिल जाए. हालांकि, हमारे देश में त्यौहारों के सीजन में ट्रेनों में सीट क्या खड़े होकर सफर करने तक की जगह मिलना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि इस दौरान दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग अपने घर जाना चाहते हैं, ऐसे में बसों से लेकर ट्रेनों तक खचाखच भीड़ होती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि जब ट्रेन में गेट से जाने की जगह नहीं मिलती तो कुछ लोग कैसे अपने रिश्तेदारों और घरवालों को ट्रेन में बैठाने का जुगाड़ कर लेते हैं.
22 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग चढ़ने के लिए एक दूसरे से भिड़े जा रहे हैं. ऐसे में एक शख्स आपातकालीन खिड़की से पहले एक लड़के को ट्रेन के अंदर घुसाता है और फिर वहीं खड़ी एक महिला को उठाता है और ट्रेन में घुसा देता है. फिर सारा सामान भी उसी खिड़की से एक-एक करके अंदर डालता है. उसका ये तरीका देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है- ये देखिए जबरदस्ती, ओ भाई! सीट घेरने का जुगाड़. बैग भी यहीं से जाएगा.
देखें Video:
“ट्रैन पर बैठा कर आऊँगा” got real ?? pic.twitter.com/lBQuL4l2j1
— Tamanna ? (@BewithTamanna) October 14, 2024
इस वीडियो को एक्स पर @BewithTamanna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ट्रेन पर बैठाकर आऊंगा…सच साबित हो गया. इस पोस्ट को अबतक 4 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसे भी कोई बैठाता है क्या. दूसरे यूजर ने लिखा- इसका सीधा अर्थ होता है कि मैं तुम्हें ट्रैन में बिठाकर तुम्हारे गंतव्य तक पहुँचा दूंगा. तीसरे यूजर ने लिखा- “ट्रेन पर बैठा कर आऊँगा” एक आम वाक्य है जिसे अक्सर लोग यात्रा के दौरान या किसी को भेजते समय कहते हैं. यह एक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का संकेत है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है ? कमेंट करके बताइए.