अगर हैं WWE के फैन्स तो 1 अप्रैल, 2025 की तारीख लिखकर रख लीजिए

1 अप्रैल, 2025 से लिखकर रख लीजिए. ये तारीख WWE के फैन्स के लिए काफी मायने रखती है. पहली अप्रैल से Netflix भारत में WWE के लिए नया घर बन जाएगा. इस तरह अब जिनके पास Netflix का सब्स्क्रिप्शन होगा, वो RAW, NXT और Smackdown जैसे वीकली शो का भरपूर मजा ले सके हैं. इसके अलावा WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट जैसे समरस्लैम, मनी इन द बैंक, रॉयल रंबल और आगामी रेसलमेनिया को भी ग्राहक स्ट्रीम कर सकेंगे. इस तरह फैन्स अब पूरे साल भर ही WWE के इवेंट्स और वीकली शो का भरपूर मजा सकेंगे. 

बेहतरीन स्क्रिप्टेड कंटेंट के साथ ही भारत में नेटफ्लिक्स के ग्राहक लाइव हिंदी कमेंट्री का भी मजा ले सकेंगे. इस मौके पर WWE के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर मुख्य सामग्री अधिकारी पॉल ट्रिपल एच लेवेस्क ने भारतीय फैन्स का नेटफ्लिक्स युग में स्वागत करते हुए एक विशेष घोषणा वीडियो बनाया.

इस साझेदारी के जरिए भारत में WWE के फैन्स को WWE के सभी कार्यक्रमों तक आसान पहुंच मिल सकेगी. नेटफ्लिक्स पर WWE वॉल्ट से नई और एक्सक्लूसिव आर्काइवल सामग्री भी उपलब्ध होगी और लाइव या ऑन डिमांड स्ट्रीम करने की सुविधा भी होगी. रेस्लिंग के प्रति समर्पित फैन्स के साथ, भारत WWE के सबसे ज्यादा जुड़े हुए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक रहा है. नेटफ्लिक्स के जरिए WWE एथलेटिकिज्म, ड्रामा और लार्जर-देन-लाइफ स्टोरीटेलिंग के अपने बेजोड़ कॉकटेल के साथ और भी ज्यादा फैन्स तक पहुंचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top