अभी तक आपने चोरों को घरों से सोना-चांदी या फिर कीमती सामान चोरी होना सुना और देखा होगा. लेकिन मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने अजब-गजब की चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग दुकानों से पान-मसाला और सिगरेट चुराती थी और कम दामों में बाजार में बेच दिया करती थी. लिहाजा जबलपुर पुलिस ने गैंग के पांचों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
Stay Informed