15 साल का लिएम (Liam) केंट के स्ट्रूड एकैडमी (Strood Academy) नाम के स्कूल में पढ़ता है. वो हाई स्कूल का छात्र है. बीते 21 सितंबर को जब वो स्कूल पहुंचा तो उसकी हेयरस्टाइल देखने लायक थी. वो इसलिए क्योंकि उसने सिर के पीछे और साइड से साफ करवा लिया था, और सिर्फ ऊपरी हिस्से पर बाल छुड़वाए थे. ऐसी हेयरस्टाइल देखकर टीचर्स हैरान हुईं.
Stay Informed