प्राचीन मिस्र के लोग अपने सांसारिक जीवन के समान ही परलोक में विश्वास करते थे. यही वजह थी कि उनकी अंतिम संस्कार की रस्में उनकी लाइफस्टाइल की तरह की खास हुआ करती थी. ममीकरण में यात्रा के लिए शरीर को सुरक्षित रखा जाता था, और कब्रों को आराम और समृद्धि के लिए सामानों से भरा जाता था. इनमें कब्र से लेकर पिरामिड सभी की अपनी अपनी अहमियत हुआ करती थी.
Stay Informed