Kaun Banega Crorepati 16 New Promo: ऐश्वर्या राय बच्चन से अलग होने की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं. इसी बीच वह अपने पिता और दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में पहुंचें, जिसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बेटे अभिषेक को शो में इनवाइट करने के चलते उन्हें खुद के फैसलेपर पछतावा होता दिख रहा है.
सोनी टीवी के ऑफिशिय इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके साथ डायरेक्टर सूजीत सरकार भी दिख रहे हैं. वहीं हॉट सीट कीदूसरी तरफ अमिताभ बच्चन सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
पूरी वीडियो में अभिषेक पिता अमिाभ बच्चन को 7 करोड़ का ऐलान करने के अंदाज को रिपीट करते हुए देखा जा सकता है जब भी कोई ग्रैंड प्राइज जीतता है. आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके पिता फैमिली डिनर के दौरान भी चिल्लाते हैं कि ‘7 करोड़ रुपये’. इस पर अमिताभ मजाकिया अंदाज में कहते हैं, गलती कर दी इनको यहां बुला के. हालांकि वह इस दौरान खूब हंसते हुए दिखते हैं.
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और सुजीत सरकार का यह पहला कोलाब्रेशन है. जबकि अमिताभ बच्च के साथ डायरेक्टर चार बार काम कर चुके हैं. आई वॉन्ट टू टॉक की बात रें तो इसमें यंत कृप्लानी और अहिल्या बमरू अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है, जो 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिीज होने वाली है.