अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: CNN के एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त

अमेरिका (America) में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एग्जिट पोल की शुरुआत हो गयी है.  इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने लोकतंत्र को लेकर अपनी चिंताओं को बताया है साथ ही देश की आर्थिक हालत को लेकर भी वोटिंग की गई है. CNN के एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है.फ्लोरिडा, केंटुकी, इंडियाना में ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं जॉर्जिया में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं.

#NDTVUSचुनाव: शुरुआती रूझानों में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त

(यह आंकड़ा सुबह 6:15 बजे दर्ज किया गया है) #USElections2024#DonaldTrump#KamalaHarris#ResultsWithNDTV pic.twitter.com/dkKEjJuQb8

— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2024 

एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कमला हैरिस  44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं.

AP Vote Cast के एग्जिट पोल के अनुसार, ट्रंप की इंडियाना, केंटकी और वेस्ट वर्जीनिया में जीत का अनुमान है जबकि अभी तक कमला हैरिस को सिर्फ वर्मोंट में ही बढ़त मिलती दिख रही है.

एडिसन रिसर्च के राष्ट्रीय एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार के राष्ट्रपति चुनाव में लगभग तीन-चौथाई मतदाताओं का मानना ​​है कि अमेरिकी लोकतंत्र खतरे में है. आंकड़ों से पता चलता है कि मतदाताओं के लिए लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, इसके बाद गर्भपात और आप्रवासन है.  एग्जिट पोल के अनुसार  73% मतदाताओं का मानना ​​​​है कि लोकतंत्र खतरे में है, जबकि केवल 25% ने कहा कि यह सुरक्षित है. 

सीएनएन एग्जिट पोल के सर्वे में शामिल अधिकतर वोटर्स ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें किस उम्मीदवार को वोट देना है. इसका फैसला उन्होंने काफी पहले ही कर लिया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top