महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस में रह चुके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री देवड़ा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हो गए थे और बाद में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. देवड़ा को वर्ली के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने के शिंदे के फैसले से इस सीट पर ‘हाई-वोल्टेज’ मुकाबला होना तय माना जा रहा है.
इसके साथ ही पार्टी ने इस सूची में कुछ कद्दावर नेताओं के नाम भी शामिल हैं. पार्टी ने संजय निरूपम को दिंडोशी से टिकट दिया है, निरूपम लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे. उन्हें शिवसेना-यूबीटी के सुनील प्रभु के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.
केंद्रीय मंत्री के बेटे नीलेश राणे को भी टिकट
साथ ही पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को कुडाल सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. यहां से शिवसेना-यूबीटी ने वैभव नाइक को उम्मीदवार बनाया है.
नीलेश के छोटे भाई और सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से मौजूदा विधायक नितेश राणे को भाजपा ने इस सीट से फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
शिवसेना ने विधान परिषद सदस्य और पूर्व सांसद भावना गवली को वाशिम जिले के रिसोड़ से टिकट दिया है, जबकि एक अन्य एमएलसी अम्शिया पाडवी धुले जिले के अक्कलकुवा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. पार्टी ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट से पूर्व भाजपा नेता मुर्जी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
वर्ष 2019 में शिवसेना में शामिल होने और पालघर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व भाजपा सांसद राजेंद्र गावित को पालघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
पहली सूची में 45 नामों का किया था ऐलान
इसके साथ ही पार्टी ने अपनी पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस सूची में पार्टी ने उन सभी विधायकों को टिकट दिया है, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह में एकनाथ शिंदे का समर्थन किया था.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर कोचरी-पाचपाखाडी से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही पार्टी ने जलगांव ग्रामीण, सावंतवाड़ी, सिल्लोड और पाटन से क्रमश: गुलाबराव पाटिल, दीपक केसरकर, अब्दुल सत्तार और शंभुराज देसाई को मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.