Vinesh Phogat Disqualification From Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद केवल फैंस ही नहीं सेलेब्स ने भी इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए रिएक्शन दिया. दरअसल, उनका वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया. इस पर आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. जबकि विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया.
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “विनेश फोगट, आप पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है. कुछ भी आपके लचीलेपन को नहीं छीन सकता, कुछ भी आपके साहस को नहीं छीन सकता और कुछ भी उन कठिनाइयों को नहीं छीन सकता, जिनसे आपने इतिहास रचने के लिए गुज़री हैं. आज आपका दिल टूट गया होगा, कम से कम इतना तो कहना ही होगा और हम भी आपके साथ दुखी हैं. लेकिन वुमन आप सोना हैं – आप लोहा हैं और आप स्टील हैं!!!!!!! और, कुछ भी इसे आपसे दूर नहीं कर सकता! युगों के लिए एक चैंपियन! आपके जैसा कोई नहीं है विनेश फोगट.”
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “यह दिल तोड़ने वाली खबर है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विनेश फोगाट ने गोल्ड से भी कहीं आगे तक की अपनी पहचान बना ली है.”
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैं कल्पना नहीं कर सकती कि आप (विनेश फोगाट) अभी कैसा महसूस कर रही होंगी, और मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, सिवाय इसके कि तुम चैंपियन थी, हो और हमेशा रहोगी!!!”
स्वरा भास्कर ने अपने एक्स पोस्ट को लेकर लिखा, ”इस 100 ग्राम ज्यादा वजन वाली कहानी पर किस-किस को विश्वास हो रहा है???”