इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए मशरूम का सेवन, सेहत पर पड़ सकता है ये बुरा असर

Mushroom Side Effects: दुनियाभर में कई लोगों की फेवरेट फूड की लिस्ट में मशरूम भी शामिल होता है. लोग इसे बहुत ही चाव से खाते हैं. फिर वो चाहे मेन कोर्स में इसकी ग्रेवी हो या फिर इससे बने स्टार्टज और भी कई डिश में मशरूम को शामिल किया जाता है. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, विटामिन डी, पोटैशियम, निकोटिन फोले, आयरन और मैग्नीशियम. ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते है. बता दें कि ये एक फंगस होता है. इतने सारे पोषक तत्वों से भरपूर होने के बाद भी कुछ लोगों के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए कुछ लोगों को इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है. 

मशरूम का सेवन इन लोगों को पहुंचा सकता है नुकसान ( Mushroom Side Effects)

बिना चश्मे के देखने में होती है परेशानी तो आज से ही शुरू कर दें ये योगासन, तेज होगी नजर

Photo Credit: iStock

एलर्जी 

कुछ लोगों को मशरूम का सेवन करने से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन पर रैशेज, खुजली, और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको पहले से ही कोई फूड एलर्जी है तो इसका सेवन करने से पहले सावधानी बरतें.

किडनी की समस्या 

कुछ प्रकार के मशरूम, जैसे कि पोर्टोबेलो और शिटाके, प्यूरीन की मात्रा में अधिक होते हैं, जो यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ा सकते हैं. यह किडनी स्टोन या गाउट से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है.

फूड पॉइजनिंग

बता दें कि कई मशरूम जंगली भी होते है. इस तरह के मशरूम का सेवन फूड पॉइजनिंग की वजह बन सकता है.

आंतों की समस्याएं

जिन लोगों को आंतों की समस्याएं हैं, जैसे इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS), उन्हें मशरूम खाने से बचना चाहिए क्योंकि यह आंतों में गैस, ब्लोटिंग को बढ़ा सकता है.

लिवर की समस्या 

कुछ मशरूम में टॉक्सिन्स हो सकते हैं जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में लिवर की समस्या वाले लोगों को मशरूम के सेवन करने से बचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top