मुंबई में ऐसी कई इमारतें है, जो खतरनाक जगहों की सूची में आती हैं. ऐसी ही एक बिल्डिंग काफी रहस्यमयी है. यह दाहिसार और मीरा रोड दो इलाकों के बीच पड़ता है. इस बिल्डिंग की कहानियां सुन कई बच्चे-बड़े हो गए, लेकिन आज भी इस बिल्डिंग को दूर से ही देख कर डरते हैं.
Stay Informed