इस हीरोइन के साथ बननी थी अनिल कपूर की 31 साल पहले आई ये हिट फिल्म, दर्दनाक हादसे के बाद हुई थी श्रीदेवी की एंट्री

श्रीदेवी जब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं, उस दौर में एक एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उम्र रही होगी यही कोई 18 या 19 साल. उस एक्ट्रेस ने लोगों को इस कदर अपना दीवाना बनाया कि फैन्स हर हीरोईन को भूल गए. क्या श्रीदेवी, क्या माधुरी दीक्षित उस एक्ट्रेस के सामने सबका जादू फीक पड़ने लगा. तीन ही साल में वो एक्ट्रेस बॉलीवुड के नंबर वन के सिंहासन की दावेदार बन गई. अफसोस कि सिनेमा जगत में उसका सफर इतना ही था. एक दिन अचानक उसकी मौत की खबर आई. और, इत्तेफाक देखिए जिस श्रीदेवी के सिंहासन की तरफ वो तेजी से बढ़ रही थी. उसी श्रीदेवी को उनकी अधूरी फिल्म पूरी करनी पड़ी.  

फिल्म की ओरिजिनल कास्ट

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है लाडला. साल 1993 में इस फिल्म की शूटिंग तेजी से जारी थी. बॉलीवुड ट्रिविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस मूवी से जुड़ी एक पिक शेयर की है. जिसमें दिव्या भारती, अनिल कपूर और रवीना टंडन दिखाई दे रहे हैं. फिल्म लाडला की शूटिंग इन्हीं तीन सितारों के साथ शुरू हुई थी. जिसमें दिव्या भारती एक खड़ूस और अमीर लेडी के रोल में थी. अनिल कपूर उन्हीं की फैक्टरी में काम करने वाले वर्कर बने थे. और रवीना टंडन उनके मातहत काम करती थीं. पिक में देखा जा सकता है अनिल कपूर और रवीना टंडन सादे लिबास में दिख रहे हैं. लेकिन दिव्या भारती दुल्हन की तरह सजी हैं. ये फिल्म के सीन के लिए पहनी गई ड्रेस थी.

श्रीदेवी की एंट्री

फिल्म की शूटिंग चल ही रही थी कि अचानक एक दिन ये खबर आई कि अपनी बालकनी से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई है. ये मनहूस दिन था 5 अप्रैल 1993 का दिन. दिव्या भारती के अचानक चले जाने से फिल्म का काम रुक गया था. जिसे बाद में पूरा किया श्रीदेवी ने. दिव्या भारती की जगह श्रीदेवी को लीड रोल में लिया गया. उन्होंने बाकी सीन्स भी रीशूट किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top