एमएस धोनी से लेकर संजय दत्त तक, किसी ने लिए सिर्फ 1 रुपये तो किसी ने वसूले 45 करोड़, जानें अपनी बायोपिक के लिए किसने कितना किया चार्ज

Celebrities Biopic : बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड चला आ रहा है. बेहतरीन स्टोरी लाइन और किसी न किसी लेजेंड्री इंडियन पर बेस्ड फिल्में अक्सर ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं. बात ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की हो या ‘भाग मिल्खा भाग’ की, इन बायोपिक्स ने हमेशा ही ऑडियंस को अट्रैक्ट किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि महेंद्र सिंह धोनी हो या मिल्खा सिंह अपनी बायोपिक के लिए कितनी रकम ली. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं किस बायोपिक के लिए कितना चार्ज किया गया…

1. संजय दत्त

संजय दत्त ने अपनी बायोपिक ‘संजू’ के लिए 9 से 10 करोड़ रुपए लिए थे. इस फिल्म में उनका किरदार रणबीर कपूर ने निभाया. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने अच्छी कमाई की.

2. मैरी कॉम

बायोपिक ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सर मैरी कॉम का रोल निभाया था. इसके लिए मैरी कॉम को 25 लाख रुपए मिले थे.

3. लक्ष्मी अग्रवाल

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने 13 लाख रुपए लिए थे.

4. मिल्खा सिंह

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए मिल्खा सिंह ने सिर्फ और सिर्फ 1 रुपया लिया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने उनका रोल निभाया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी.

5. पान सिंह तोमर

फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ भी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान मुख्य भूमिका में थे. पान सिंह तोमर के भतीजे को मेकर्स ने 15 लाख की रकम दी थी.

6. महावीर फोगाट

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. इस फिल्म के लिए महावीर सिंह फोगाट को मेकर्स ने 80 लाख रुपए दिए थे.

7. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ के लिए 40 करोड़ रुपए लिए थे.

8. एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए 45 करोड़ रुपए लिए थे.

9. मोहम्मद अजहरुद्दीन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी बायोपिक के लिए एक भी रुपया नहीं लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top