बीते सोमवार को एक हैरान करने वाली घटना से सभी के होश उड़ा दिए. साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में करीब 125 ट्रेनें देर से चलने लगीं. उसका कारण ये था कि ट्रेनों को संचालित करने वाला ट्रेन कंडक्टर सिर्फ 4 मिनट 16 सेकंड के लिए टॉयलेट चला गया. उसकी वजह से एक ट्रेन रुकी, तो उस ट्रेन के पीछे-पीछे बाकी ट्रेनें भी रुक गईं.
Stay Informed