‘कमतर सोच पर सवाल…’, सामंथा-नागा के तलाक वाले विवादित बयान से पीछे हटीं के सुरेखा, साफ किया अपना इरादा
01 mins
सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर तेलंगाना की मंत्री के सुरेखा की टिप्पणी खूब चर्चा में है। इस बयान को लेकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री भी एक हो गई है। ऐसे में अब के सुरेखा ने अपने विवादित बयान को लेकल सफाई दी है।