Bukra Khera Maharaj in Chhatarpur : छतरपुर जिले के लवकुश नगर में स्थित एक ऐसा हनुमान मंदिर है जिसका संबंध त्रेतायुग से है. मान्यता है कि इस मन्दिर में कुंवारों की शादी हो जाती है. कई राज्यों के भक्त यहां दर्शन पूजन के लिए आते हैं. खास बात यह है कि इसकी अलौकिक मूर्ति अपने आप में विरले है.
Stay Informed