झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भावुक हो उठीं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. हेमंत सोरेन के पांच महीने तक जेल में रहने और कार्यकर्ताओं के अपने नेता के प्रति प्रेम को यादकर कल्पना सोरेन मंच पर ही रो पड़ीं. इसके बाद संभली और उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से केंद्र सरकार उनके पीछे पड़ी है.
कल्पना सोरेन गिरिडीह नगर भवन में आयोजित युवा मोर्चा के सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर में पहुंची थी. कल्पना सोरेन ने कहा, “पांच महीने का कष्ट हेमंत सोरेन जी ने तो झेला ही था. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चे के एक-एक कार्यकर्ता ने उस दुख-तकलीफ को सहा है और उसी का अंजाम है कि लोकसभा चुनाव में हमने सभी पांचों आरक्षित सीटें निकाली हैं. रोते हुए कार्यकर्ता आए थे. 31 तारीख का दिन भूलिएगा नहीं…”
इसके बाद कल्पना सोरेन भावुक हो उठीं और रो पड़ी. हालांकि कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
पार्टी का जोश शिखर पर है : कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने तभी से केंद्र की सरकार उनके पीछे पड़ी हुई है. केंद्र की सरकार हर वक्त हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने में जुटी रही. सफलता नहीं मिली तो साजिश रचकर उन्हें जेल भेज दिया. अब हेमंत सलाखों से बाहर हैं और पार्टी का जोश पूरी तरह से शिखर पर है.
बदला लेने का वक्त आ गया है : कल्पना सोरेन
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पांच महीने तक हेमंत सोरेन जेल में रहे, आपके दादा जेल में रहे, इन पांच महीनों में जो दर्द मैंने सहा उससे ज्यादा तकलीफ आपने सही है. अब इस दर्द का बदला लेने का समय आ गया है, भाजपाइयों को झारखंड से बाहर भेजने का समय आ गया है. इनकी जमानत जब्त करवाने का वक्त आ गया है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को एक मामले में गिरफ्तार किया था. करीब 5 महीने तक जेल में रहने के बाद उन्हें झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.