पूर्व महिला पहलवान बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक पर शायराना अंदाज में हमला बोला है. बबीता ने कहा कि दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द. हालांकि इस दौरान बबीता ने साक्षी मलिक का नाम नहीं लिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बातों को शायरी के अंदाज में लिखा है, उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने साक्षी को करारा जवाब दी है.
Stay Informed