पढ़ाई ईजाद करने वाले को लोग बहुत कोसते हैं. पर जिस शख्स ने होमवर्क ईजाद किया है उसे भी भला बुरा कहने वालों की कमी नहीं होगी. आधुनिक शिक्षा पद्धति में जिस होमवर्क का चलन है उसकी ईजाद एक शख्स ने की थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर इटली के इस शिक्षक के नाम को बताया गया तो उस पोस्ट पर लोगों उस पर जम कर अपनी भड़ास निकाली.
Stay Informed