किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने अलग अंदाज में मनाई मकर संक्रांति, फिल्मी सितारों ने फैंस को यूं दी बधाई

तिल और गुड़ की मिठास का जादू सेलेब्स के सिर भी चढ़ कर बोल रहा है. मकर संक्रांति के इस पावन मौके पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने भी शुभकामनाएं दी हैं. इन सेलेब्स में की नामी चेहरे भी शामिल हैं. जैसे अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और अनुपम खेर. लेकिन अक्षय कुमार ने इस पर्व को सबसे खास तरीके से मनाया है. आप तो जानते ही हैं कि मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. आम हो या खास हो इस दिन आकाश में रंग बिरंगी पतंग उड़ा कर पर्व को और खास बनाते हैं. अक्षय कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया. अक्षय कुमार ने इस मौके पर अपनी अपकमिंग मूवी के सेट से ही पतंगबाजी की.

अक्षय कुमार ने उड़ाई पतंग

अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग मूवी भूत बंगला की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन वो मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करना बिलकुल नहीं भूले. इस मौके पर अक्षय कुमार ने फिल्म भूत बंगला के सेट से ही पतंगबाजी की. इस मौके पर अक्षय कुमार एक हवेली की छत पर नजर आए. उनके साथ परेश रावल भी दिखाई दिए. अक्षय कुमार और परेश रावल दोनों ने एक साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इस मौके पर अक्षय कुमार ने सभी को पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए भी शुभकामनाएं दीं.

इन सेलेब्स ने भी दीं शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के मौके पर अलग अलग सेलिब्रिटीज ने भी अपने अंदाज में फैंस को शुभकामनाएं दीं. सदी के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर एक सुंदर पेंटिंग के साथ ट्वीट किया कि सभी को त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएं सदा.

T 5255 – सब त्योहारों की अनेक अनेक शुभकामनाएँ सदा ???????? pic.twitter.com/Afu91t5yUF

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 14, 2025

सोनाली बेंद्रे ने शुभकामनाओं के लिए अपनी ही एक सुंदर पिक को चुना और लिखा कि हैप्पी मकर संक्रांति.

अनुपम खेर ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया. और, उसके साथ फैन्स के साथ मकर संक्रांति की खुशियां बांटी. साथ ही सबसे सेहतमंद रहने की कामना भी की.

कंगना सुनील शेट्टी ने भी दीं शुभकामनाएं

कंगना रनौत ने तिल गुड़ से बने पकवानों की पिक शेयर कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. सुनील शेट्टी ने पोंगल, लोहड़ी, संक्रांति और बिहू से जुड़ी पिक शेयर कर सबको शुभकामनाएं दीं. दोनों सेलेब्स ने इंस्टा स्टोरी पर शुभकामनाएं शेयर कीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top