केरल में दीवाली से पहले बड़ा हादसा, मंदिर में आतिशाबाजी के दौरान 154 घायल

केरल के नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर उत्सव के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 154 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के अनुसार घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. ऐसा संदेह है कि यह दुर्घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर के निकट भंडारण में रखे पटाखों में आग लगने से हुई. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई है. आतिशबाजी के दौरान चिंगारी भंडारण में जा गिरी, जिससे वहां रखे पटाखों में आग लग गई.

वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दो लोगों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था. आतिशबाजी का सामान एक भंडारण में रखा गया था. इस बीच, रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट हो गया और धीरे-धीर आग फेल गई. कहा जा रहा है कि भंडारण क्षेत्र में चिंगारी गिर गई थी. जिसके बाद ये हादसा हुआ. कासरगोड कलेक्टर के अनुसार उस क्षेत्र में भंडारण की अनुमति नहीं थी. मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पुलिस को हिरासत में लिया गया है.

Video : Bengaluru Building Collapse: BBMP ने अब तक 1700 अवैध निर्माणों की पहचान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top