स्वीडन की पॉलिना ब्रैंडबर्ग (Paulina Brandberg) इन दिनों एक फोबिया की वजह से काफी फेमस हो रही हैं. पॉलिना देश की लैंगिक समानता मंत्री हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साल 2020 में भी अपने इस फोबिया के बारे में शेयर किया था. हालांकि, उस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था.
Stay Informed