कौन हैं शाहरुख खान की मैनेजर, जो उनके साथ शेयर करती हैं बर्थडे, एक फिल्म के बजट जितना है नेटवर्थ

2 नवंबर को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने उनका 59वां बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday) सेलिब्रेट किया. वहीं सोशल मीडिया फैंस और सेलेब्स द्वारा बधाई और उनके घर के बाहर SRK को चाहने वालों का जमावड़ा देखने को मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के बर्थडे के दिन उनकी दोस्त और मैनेजर पूजा ददलानी का भी बर्थडे आता है. वह किंग खान जितनी तो नहीं लेकिन उनका नेटवर्थ इतना है कि एक फिल्म आसानी से बन सकती है. 

2 नवंबर 1983 को पूजा ददलानीका जन्म हुआ. वह शाहरुख खान की मैनेजर से कहीं बढ़कर हैं और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा ददलानी सालाना 7-9 करोड़ रुपये कमाती हैं. वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी मैनेजर की कुल संपत्ति 45-50 करोड़ रुपये है. हालांकि इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है. 

पूजा ददलानी का मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा ईस्ट एरिया में अपना एक लैविश घर है, जिसे शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया है. वहीं मैजिक ब्रिक्स के अनुसार, घर की कीमत 5.63 करोड़ और 7.88 करोड़ रुपए है. जबकि उनके पास महंगी कारों का एक कलेक्शन भी है.

एसआरके को मैनेज करने के अलावा पूजा ददलानी गौरी खान और उनकी फैमिली के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्होंने लिस्टा ज्वैल्स के डायरेक्टर हितेश गुरनानी से शादी की है.उनकी एक बेटी रेयना ददलानी हैं, जो अक्सर अबराम के साथ नजर आती हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 724K फॉलोअर्स हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने किंग खान के बर्थडे पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top