दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आप विधायक के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है. देखा जाए तो चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी की बात हो गई है. पुलिस आप विधायक से रिश्तों को लेकर पूछताछ करेगी.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आप विधायक नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान का गठजोड़ है? फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नरेश बालियान से पूछताछ कर रही है. बीजेपी ने नरेश और कपिल के बातचीत के ऑडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
Ye hain AAP ke ‘Kattar Imandaar’…
Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan in a conversation with a gangster.
The gangster asks why the AAP leader has filed a complaint against him.
Balyan replies that he was being blackmailed by the gangster and his goons.
The gangster responds… pic.twitter.com/lvG5xRZ8zz
— BJP (@BJP4India) November 30, 2024
कौन है कपिल सांगवान?
कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है. फिलहाल ये UK में मौजूद है. नन्दू दिल्ली नजफगढ़ का रहने वाला है. इस पर 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. कपिल सांगवान उर्फ नन्दू पर हरियाणा नफे सिंह हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. इसके अलावा बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला और बल्लू पहलवान मर्डर केस का भी मास्टरमाइंड है.
नन्दू करीब 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले दिल्ली जेल में बन्द रहा है. नीरज बवानिया मंजीत महल गैंग नन्दू का विरोधी गैंग है.
नरेश बालियन की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है. नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है. पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं. जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यन को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है. बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है. नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है.
उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान का एक कथित ऑडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था. उन पर गैंगस्टर के जरिए बिल्डर से कथित रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. हालांकि, बालियान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केजरीवाल ने भाजपा को कानून व्यवस्था पर घेरा तो यह कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं.
इससे पहले रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा था, ‘दिल्ली की चुनी हुई सरकार लोगों को धमकाती है. केजरीवाल और आतिशी का इस ऑडियो क्लिप के आने के बाद क्या पक्ष है? अरविंद केजरीवाल का जवाब नहीं आने पर माना जाएगा कि विधायकों के जरिए पैसा वो वसूल रहे हैं