Who is dr Dinshaw Pardiwala: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब उन्हें फाइनल से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. ओवरवेट की वजह से विनेश फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दी गई हैं. इससे पहले विनेश के वजन को कम करने के लिए डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने रात दिन एक कर दिया, फिर भी उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा रहा, जिसकी वजह से वह फाइनल नहीं खेल पाएंगी. पारदीवाला जाने माने एक डॉक्टर हैं जिनका खेल से गहरा नाता रहा है. वह कई नामी क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं.
Stay Informed