एक गरीब परिवार में पैदा हुई लड़की ने बचपन से ही हर मासूस बच्ची की तरह डिज्नीलैंड की रानी बनने का ख्वाब देखा था. मगर जब वो महज एक 15 साल की किशोरी थी, तो उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके एक रिश्तेदार ने उसे बेसहारों के लिए बने शेल्टर होम में छोड़ दिया था. मगर उसके पच्चीस साल बाद वो महिला एक रानी बन चुकी है.
Stay Informed