गाइनोकोलॉजिस्ट ने बताया न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल में कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, बच्चा होता है इरिटेट

New born baby care tips : माता-पिता बनने के शुरुआती साल जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही तनावपूर्ण भी होते हैं, खासकर पहली बार माता-पिता बनने वालों के लिए. आपके प्रियजन ढेरों सलाह और सुझाव देते हैं, जिससे आप कई बार भ्रमित और तनवाग्रस्त हो जाते हैं. पहली पेरेंटिंग होने के नाते आप थोड़ा डरे हुए भी रहते हैं. ऐसे में हम यहां पर गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर शेफाली दधिच के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए कुछ पेरेंटिंग मिस्टेक्स (parenting mistakes) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहली बार बने माता-पिता को करने से बचना चाहिए, खासकर बच्चे के जन्म के बाद के पहले साल में. 

Janmashtami Rangoli Designs: कृष्ण जन्म पर बनाएं ये खास रंगोली, खूबसूरत लगेगा घर-आंगन, प्रसन्न होंगे कान्हा

नवजात शिशु की देखभाल में की जानी वाली गलतियां | Mistakes made in caring for a newborn baby

पहली गलती

आप पहली बार मां बनी हैं, तो आपको ध्यान रखना है कि पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए बच्चे को 2-2 घंटे में ब्रेस्ट फ्रीडिंग कराते रहें. इससे ज्यादा देर न करें.

दूसरी गलती 

वहीं, आजकल बच्चा पैदा होते ही लोग उसके साथ सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं, जो कि गलत है. मोबाइल की रोशनी से बच्चे की आंख रोशनी पर बुरा असर पड़ सकता है. यही नहीं कई बार तो वर्किंग पेरेंट्स नवजात शिशु के सामने बैठकर लैपटॉप पर काम करना शुरू कर देते हैं, जो ठीक नहीं है. इससे निकलनी वाली रोशनी न सिर्फ आंख बल्कि स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकती है.

तीसरी गलती

इसके अलावा न्यू बॉर्न बेबी को बार-बार चूमना, गंदे हाथ से छुना और बहुत देर तक कंबल में लपेटकर रखने से चेहरे पर दाने निकल आते हैं. इससे भी बचना है. अगर आप भी ऐसा कुछ कर रही हैं तो इस आदत को बदल दीजिए. बच्चे की देखभाल में हाईजीन मेंटेन रखना बहुत जरूरी है. 

चौथी गलती

कुछ मांएं पूरा दिन बच्चे को डायपर पहनाकर रखती हैं, जिससे बच्चे की स्किन छिल जाती है, जबकी हर 2 घंटे में बच्चे का डायपर चेंज करते रहना चाहिए. यहां तक की डायपर पहनाने से पहले बच्चे को पाउडर जरूर लगाना चाहिए, ताकि नमी कम हो. बहुत देर तक नमी बनी रहने के कारण इंफेक्शन हो सकता है. 

पांचवीं गलती

यही नहीं आप बच्चे को पंखे के नीचे या एसी के सामने सुलाने से बचें. इससे बच्चे को सर्दी जुकाम बना रह सकता है. तो अब से आप इन 5 बातों को ध्यान में रखकर पेरेंटिंग को मजेदार बना सकती हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top