गोलगप्पा खाना किसे पसंद नहीं. बात महिलाओं की करें तो उनकी बात ही निराली है. वे गोलगप्पा से ज्यादा तो पानी बार-बार मांगकर पीती हैं. लेकिन वीडियो में नजर आ रही महिला तो सबसे आगे निकल गई. इस महिला का नाम कंचन गुप्ता है, जो खुद का कटोरा लेकर गोलगप्पा खाने पहुंच गई. एक बार तो पानीपुरी वाला भी घबरा गया, लेकिन महिला के जिद के आगे उसकी कहां चलने वाली थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, हो सकता है कि रील्स बनाने के लिए महिला ने ये खुराफात की हो.
Stay Informed