गोवा के मैराथन में हिस्सा लेने के कुछ घंटों बाद 39 साल के डेंटल सर्जन की घर पर हुई मौत

गोवा में रविवार को एक 39 वर्षीय डेंटिस्ट के मैराथन में हिस्सा लेने के कुछ वक्त बाद उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेंटिस्ट की पहचान डॉ. मिथुन कुडालकर के रूप में हुई है जो बोगमालो के रहने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दक्षिण गोवा के चिकालिम गांव में जुआरी नदी के किनारे हर साल आयोजित होने वाली 20 मील (32.2 किमी) श्रेणी की मैराथन में हिस्सा लिया था.

डॉ. कुडालकर के परिवार में उनकी पत्नी और आठ साल का बेटा है. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह खुद को उत्साही हाफ मैराथन धावक, साइकिल चालक और क्लब बैडमिंटन खिलाड़ी” बताते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई हाफ मैराथन में हिस्सा लिया है और इसके साथ ही उन्होंने साइकिलिंग और बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा लिया है. 

परिवार ने कैसे किया रिएक्ट? 

उनके पिता डॉ. ज्ञानेश्वर कुडालकर, जो मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट अस्पताल के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं, के मुताबिक, डॉ. कुडालकर बेहद फिट थे और वे अपनी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करते थे. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ‘पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई रनिंग और साइकिलिंग ईवेंट्स में हिस्सा लिया और मेडल भी जीते.’

पिता ने यह भी बताया कि जैसे हि उनका बेटा घर आया तो उन्होंने बताया कि उनके कंधों और पेट में कुछ दिक्कत हो रही है. डॉक्टर ने बताया कि उनके बेटे ने कहा कि वो आराम करना चाहते हैं. डॉ. ज्ञानेश्वर ने कहा कि उनके बेटे ने उल्टी की, थोड़ा पानी पिया और फिर वह बेड पर गिर गया. इंडियन एक्प्रेस के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार में सभी डॉक्टर्स हैं… इसलिए हमने सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन वह रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा था. इसके तुरंत बाद हम उसे चिकालिम के अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

उन्हें अंदेशा है कि उनके बेटे की मृत्यु ‘मैसिव हार्ट अटैक’ के कारण हुई है. गोवा बैडमिंटन एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह एक उत्साही फिटनेस प्रेमी थे. एसोसिएशन ने कहा, ‘उन्हें बैडमिंटन, साइकिलिंग और दौड़ने का शौक था. उन्होंने बैडमिंटन टूर्नामेंट और अन्य खेल आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लिया और फिटनेस के प्रति अपने उत्साह से कई लोगों को प्रेरित किया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top