चुनाव से पहले दिल्ली सरकार महिलाओं को देगी बड़ा तोहफा, क्या है वो योजना? पढ़े विस्तार से

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ महीनों की देरी हो लेकिन इसे लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू होती दिख रही हैं. दिल्ली सरकार चुनाव से पहले महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आती दिख रही है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की तैयारी कर रहे हैं. इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो अपना पंजीकरण कराएंगी. 

बीते दिनों बुराड़ी में एक पदयात्रा के दौरान इस योजना के बारे में अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी थी. उन्होंने उस दौरान कहा था कि इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो दिल्ली की मतदाता होंगी. केजरीवाल ने पदयात्रा के लिए एकत्रित महिलाओं से कहा था कि मैं आपके लिए काम कर रहा हूं…जल्द ही आपके खातों में 1,000 रुपये (प्रति माह) जमा हो जाएंगे. योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी.

आपको बता दें कि मार्च में प्रस्तुत वित्त वर्ष 2024-25 के अपने बजट में आप नीत सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसमें 2,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 18 साल से अधिक आयु की प्रत्येक पात्र महिला को 1,000 रुपये प्रति माह भुगतान करने का वादा किया गया है.

हालांकि, दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री आतिशी को सूचित किया है कि इस योजना से दिल्ली में पात्र महिलाओं को वितरण के लिए 4,550 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी.विभाग ने बताया है कि योजना के लिए आवश्यक सब्सिडी राशि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार के बजट को घाटे में धकेल सकती है.महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने हाल ही में वित्त विभाग को अपनी टिप्पणियों के लिए योजना का एक मसौदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया है.

पहले, रकार इस योजना को इसी साल सितंबर या अक्टूबर में शुरू करने का मन बना रही थी. लेकिन प्रस्ताव बनने में समय लगने के कारण इसमें देरी हो गई.प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस योजना में दिल्ली में लगभग 45 लाख पात्र महिलाओं को शामिल किए जाने की संभावना थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top