सोशल मीडिया पर एक प्रैंक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का बार के गेट पर खड़े सिक्युरिटी गार्ड के ऊपर पानी फेंककर परेशान कर रहा है. सिक्युरिटी गार्ड समझ ही नहीं पा रहे हैं कि पानी कहां से आ रहा है. वो इधर-उधर बार-बार देखते हैं. अचानक उनकी नजर उस लड़के पर पड़ती है, तो उसकी ओर तेजी से आते हैें. ऐसे में वो लड़का तुंरत भागने लगता है. आपको बता दें कि ये लड़का कोई आम शख्स नहीं है, बल्कि मशहूर यूट्यूबर अहमद करीम (Ahmed Karim) है, जिसे यूट्यूब (@AhmedKarimoo) पर 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है, जबकि 2 करोड़ लोगों ने इसे लाइक किया है.
Stay Informed