एक हैरान करने वाले फैसले में एक देश ने अपने ही एक द्वीप को पूरा का पूरा बम से उड़ाने का फैसला किया है. इसकी वजह भी कम अजीब नहीं है, क्योंकि इसका मकसद द्वीप से चूहों की पूरी आबादी का सफाया करने का इरादा है. इन चूहों की वजह से द्वीप पर कई अल्बाट्रॉस पंछियों का अस्तित्व खतरे में आ गया है.
Stay Informed