‘चोरी छिपे बच्चा पैदा करने का डाल रहे दबाव’, मां नहीं बन सकती एक्ट्रेस, पहलवान पति के परिवार को हजम नहीं हो रही बात
01 mins
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह का झगड़ा अब किसी से छिपा नहीं रह गया है। एक्ट्रेस ने अपना पारिवारिक क्लेश खुद जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने घर की लड़ाई सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग के जरिए लाकर कई आरोप लगाए हैं।