छठ पूजा के दौरान अचानक पानी में आ गया सांप, टस से मस नहीं हुई महिला, फिर जो हुआ, लोग बोले- धन्य है इनकी आस्था

छठ को आस्था का महापर्व कहा जाता है. बिहार-झारखंड के लिए छठ सबसे बड़ा उत्सव का समय होता है. चार दिनों के इस त्योहार में सूर्य भगवान और छठी मईया की पूजा होती है और उन पर आस्था रखने वाले सब कुछ बस उन्हीं के सहारा छोड़ देते हैं. इस बीच छठ पूजा के दौरान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई यहीं कह रहा है कि विश्वास हो तो डर छू भी नहीं पाता. वीडियो में नदी के घाट पर महिलाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने की लिए पानी के अंदर खड़ी नजर आती हैं, तभी एक सांप वहां पहुंच जाता है, लेकिन अपनी पूजा और आराध्य पर विश्वास रखने वाली ये महिलाएं टस से मस नहीं होती.

विश्वास और चमत्कार

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप पानी के अंदर रेंगता हुआ महिलाओं की ओर ही बढ़ रहा है. घाट पर कई सारी महिलाएं छठ पूजा के दौरान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पानी के अंदर खड़ी हैं. कुछ लोग सांप को रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वह बढ़ता चला जाता है. वह एक महिला की तरफ बढ़ता है, लेकिन हैरानी की बात तो ये हैं कि सांप को देख कर भी वह बिल्कुल सामान भाव से हाथों में कलश थामे पानी के अंदर खड़ी रहती है. वह अपनी हथेली में पानी भर कर सांप की ओर डालती हैं. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इतना करने भर से ही सांप महिला के सामने से गुजर जाता है लेकिन उसे छूता भी नहीं.

देखें Video:

लोग दे रहे हिम्मत की दाद

वीडियो देख लोग छठी मईया की महिला का गुणगान कर करे हैं. वहीं यूजर्स इस महिला की विश्वास और साहस की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, विश्वास ही हमें निडर बनाता है. दूसरे ने लिखा, इस बहन की हिम्मत की दाद देनी होगी निडरता इंसान को मजबूत बनाता है खैर महिलाएं हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार रहती है. एक अन्य ने कहा ये है छठी मईया पर उनका विश्वास.

ये Video भी देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top