जज साहब को पसंद नहीं आया हेड कॉन्स्टेबल का सैल्यूट, अब पुलिस लाइन में सीखना होगा सलामी देने का सलीका

जालोर जिला न्यायालय में अजब-गजब मामला सामने आया है. जिला न्यायालय न्यायाधीश को एक हेड कांस्टेबल की सैल्यूट पसंद नहीं आई. अब हैड कांस्टेबल को सात दिन की ट्रेनिंग पर भेजा जा रहा है.

दरअसल, जालोर जिले का एक हेडकांस्टेबल पूनाराम जिला न्यायालय में किसी मामले को लेकर जिला न्यायाधीश के सामने पेश हुए थे. उन्होंने जज साहब को सैल्यूट किया, मगर जज साहब को उसके सैल्यूट करने का अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इस पर जज साहब ने रेंज पाली आईजी को शिकायत देकर हैड कांस्टेबल को ट्रेनिंग दिए जाने की बात कहकर सलाह दे दी.

वहीं जज साहब का आदेश पाली रेंज आईजी को मिलने के साथ ही पाली रेंज आईजी ने जालौर एसपी को पत्र लिखकर हेड कांस्टेबल को ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन भेजने के आदेश दिए हैं. इसके बाद अब जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव ने हैंड कांस्टेबल को लाइन भेजा है.

वही जालौर एसपी द्वारा हेड कांस्टेबल को लाइन भेजने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब लोग इस पत्र के बारे में अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं बरहाल अब हैड कांस्टेबल को पुलिस लाइन भेजा गया है और वह सात दिन तक अब सैल्युट करना सीखेगा. उसे संचित पुलिस निरीक्षक की तरफ से सैल्यूट करना सिखाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top