जब डूबने लगा था अमिताभ बच्चन का करियर, तब इस छोटे बजट की फिल्म ने लगाई थी नैया पार, दुनिया भर में की थी ताबड़तोड़ कमाई

अमिताभ बच्चन…फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम, जिन्हें बच्चा-बच्चा पसंद करता है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में बिग बी के दीवाने हैं. अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर दे चुके बॉलीवुड के शहंशाह की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए. फिल्मी दुनिया की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. एक समय तो लगने लगा था कि उनका करियर बनने से पहले ही डूब जाएगा. तभी उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला, जो जबरदस्त हिट रही. तब 90 लाख में बनी इस फिल्म ने अमिताभ के करियर को वो रफ्तार दी, कि आज सदी के महानायक बन गए हैं. आइए जानते हैं उनकी इस फिल्म के बारें में…

इस फिल्म ने बचाया अमिताभ बच्चन का डूबता करियर

अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से करियर की शुरुआत की. इसके बाद कई फिल्में की लेकिन एक भी नहीं चली. इससे अमिताभ तो परेशान हो ही गए थे, कोई हीरोइन भी साथ काम करने को तैयार नहीं थी. तभी प्रकाश मेहरा ने उन्हें ‘जंजीर’ के लिए ऑफर दिया. इस फिल्म में काम करते ही बच्चन साहब का करियर उड़ान भरने लगा.

एंग्री यंग मैन बन गए अमिताभ बच्चन

‘जंजीर’ साल 1973 में रिलीज हुई. इसमें अमिताभ एक पुलिसवाले के रोल में दिखे. फिल्म में उनके साथ जया बहादुड़ी और प्राण भी थे. फिल्म के विलेन अजीत का तेजा का रोल बेहद पॉपुलर हुआ. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन की भूमिका ने जबरदस्त बवाल मचाया. इस लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं. फिल्म का गाना ‘यारी है ईमान’ इतना फेमस हुआ कि आज भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है.

‘जंजीर’ से हिट हुआ बिग बी का करियर

ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी ‘जंजीर’ का बजट सिर्फ 90 लाख रुपए ही था लेकिन इस फिल्म ने बेहतरीन कमाई की. फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हुए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 17.46 करोड़ रुपए थी. भारत में इस फिल्म ने तब के जमाने में 7 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद अमिताभ ने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी और फिल्म इंडस्ट्र के शहंशाह बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top