स्पेन में हाई स्पीड रेलवे ट्रैक को बिछाने का काम चल रहा था, तभी खुदाई में करोड़ों साल से दफन पुराने ‘दैत्य’ के अवशेष मिले, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए. साढ़े 7 करोड़ साल पहले ये दैत्याकार डायनासोर धरती पर हुआ करता था. एक्सपर्ट ने जब इसके अवशेषों को ढूंढने के लिए खुदाई की तो पाया कि उसके शरीर का एक खास हिस्सा बहुत बड़ा था.
Stay Informed