जल्द मिलेगा एक्शन का डबल डोज, जानें कब और कहां रिलीज हो रही है वूल्फ्ज

ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी बहुत जल्द स्क्रीन पर एक साथ धमाल मचाते दिख सकते हैं. दोनों की फिल्म वूल्फ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी इस फिल्म में लीड रोल्स में दिखाई देंगे. ये एक एक्शन कॉमेडी जोनर की मूवी बताई जा रही है. फिल्म का प्रीमियर इस साल वेनिस फिल्म फेस्टिवल में करने की तैयारी है. ये फिल्म फेस्टिवल एक सितंबर 2024 को होगा. ये 81वां वेनिस फिल्म फेस्टिवल होगा. इस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर भी रिलीज होगी. लीड कास्ट के फैन्स फिल्म को सितंबर 2024 में ही ओटीटी पर देख सकेंगे.

कहां और कब देख सकते हैं फिल्म?

ब्रैड पिट और जॉज क्लूनी के ये फिल्म 27 सितंबर 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. इन दोनों के फैन्स इस फिल्म को एप्पल टीवी प्लस पर देख सकते हैं. एप्पल टीवी प्लस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म का ट्रेलर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज भी कर दिया है. जिसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने कैप्शन दिया है क्लूनी पिट वील्फ्ज. फिल्म को थियेटर में देखना है तो 20 सितंबर की तारीख नोट कर लीजिए. कुछ सिनेमाघरों में फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी. और ओटीटी पर देखना है तो 27 सितंबर को फिल्म के एप्पल टीवी प्लस पर प्रीमियर होने का इंतजार कीजिए.

जैक और निक की कहानी

फिल्म की कहानी दो प्रोफेशनल फिक्सर्स के बीच की है, जिनका नाम है जैक एंड निक. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी ही इस लीड भूमिका में दिखाई देंगे. दोनों को एक महिला का कॉल आता है. जिसका नाम होता है मार्गरेट. ये महिला दोनों को एक क्राइम हैंडल करने के लिए बुलाती है. दोनों इस जगह पर एक दूसरे को देखकर चौंक जाते हैं. दोनों को तब पता चलता है कि एक ही काम के लिए दोनों को हायर किया गया है. फिल्म में ब्रैड पिट, जॉर् क्लूनी के अलावा एमी रयान, ऑस्टिन अबराम, पूरन जगन्नाथ, रिचर्ड काइंड और ज्लाटको बूरिक अहम भूमिका में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top