Paris Olympics Result Day 9 Roundup: भारतीय टीम के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का नौवां दिन मिलाजुला रहा. हॉकी से अच्छी खबर आई वहीं बैडमिंटन और बॉक्सिंग से निराशा हाथ लगी. शटलर लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मैच गंवा बैठे वहीं बॉक्सर लवलीना क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हो गईं. लक्ष्य के पास अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है. वह कांस्य पदक मुकाबले में सोमवार को शाम 6:00 बजे कोर्ट पर उतरेंगे. मेडल टैली में भारत 56वें स्थान पर है. भारत को अभी तक पेरिस में 3 मेडल मिले हैं और तीनों ब्रॉन्ज हैं.
Stay Informed