उद्यमी एडम पोप को अमीरी विरासत में नहीं मिली है. उनकी गरीबी से अमीर उद्यमी बनने की कहानी बहुत रोचक है. बचपन में गलत रास्ता अपनाया और वे रेव पार्टी भी आयोजित करते थे जिससे उनके माता पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया. कॉलेज की पढ़ाई छूटी, बार बार नौकरी से निकाले जाते रहे. लेकिन फिर जब उन्होंने पिता के व्यवसाय में चायवाले के तौर पर काम शुरू किया, वहां से उन्हें दिशा मिली और खुद की फाइनेंस सर्विसेस विवाद सेवा कंपनी खोली और बाद में 55 करोड़ रुपये वाली खुद की स्पेंसर चर्चिल लॉ फर्म के सीईओ बने.
Stay Informed