पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बॉक्सर के जेंडर पर खूब हो हल्ला हुआ. अल्जीरिया की इस बॉक्सर को किसी ने महिला तो किसी ने पुरुष बताया. इसके बाद इस बॉक्सर को ऑनलाइलन खूब प्रताड़ित किया गया. अब ओलंपिक चैंपियन बन चुकीं इमाने खेलीफ ने ऑनलाइव उत्पीड़न के खिलाफ फ्रांस में कानूनी शिकायत दर्ज की है.
Stay Informed