डैंड्रफ की समस्या ने कर रखा है परेशान, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे छुटकारा

Dandruff Care Tips: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या काफी देखने को मिलती है. डैंड्रफ गंदे बालों के कारण, बालों की सही देखरेख न करने पर, गलत हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से और गर्म पानी से बाल धोने (Hair Wash) पर भी हो सकता है. बालों पर डैंड्रफ या रूसी ज्यादा बढ़ जाने से बाल सफेद से नजर आने लगते हैं. कई बार इसके चलते स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है. जिसके चलते कई बार तो व्यक्ति को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है. ऐसे में अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं और सोच रहे हैं कि किस तरह इससे छुटकारा पाएं तो आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते वो घरेलू उपाय. 

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय-(Dandruff Ka Gharelu Upay)

1. दही-

दही में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को डैंड्रफ से बचाने में मदद कर सकता है. दही को पेस्ट की तरह बालों में लगाने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चाय के साथ सिगरेट पीने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, भूलकर भी न करें ये काम

Photo Credit: Canva

2. नींबू-

नींबू के रस को नारियल तेल में मिक्स करके बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या को कम किया जा सकता है.

3. एलोवेरा-

एलोवेरा में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं. आप एलोवेरा में तेल और नींबू मिक्स करके भी लगा सकते हैं.

4. बेकिंग सोड़ा-

बेकिंग सोड़ा को बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

5. मेथी-

मेथी का पेस्ट बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. या फिर आप मेथी को तेल में खौला कर फिर इस तेल को ठंडा करके लगा सकते हैं.

6. नीम-

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी से बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण क्या हैं और अटैक आने पर क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने क्या कहा सुनिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top