दिल्ली के पोश इलाके में एक कैफे के बाहर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ और किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कैफे में बैठे लोग जान बचाने के लिए जल्दी जल्दी वहां से बाहर निकल गए. पुलिस ने इस मामले में अहम नाम के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
यह घटना दिल्ली के सत्य निकेतन में लव बाइट्स कैफे के बाहर की है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से कुछ लड़के यहां बर्थडे मनाने के लिए आए थे. जानकारी के मुताबिक सीट को लेकर लड़कों की कैफे के मैनेजर के साथ लड़ाई हो गई थी. इस विवाद के बाद लड़कों ने कैफे के बाहर हवाई फायरिंग कर दी थी.