दिल्ली विश्वविद्यालय : कॉलेज के छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी को मिली जीत

दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनावों के नतीजे रविवार को घोषित किए गए. इनमें से ज्यादातर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है. एबीवीपी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में हुए चुनावों में एबीवीपी समर्थित कम से कम 148 उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की. दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में 27 सितंबर को हुए चुनावों के नतीजे करीब दो महीने बाद घोषित किए गए है.

बयान में कहा गया है, “दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में महत्वपूर्ण जीत के साथ, एबीवीपी कॉलेज परिसरों को और मजबूत करने और इसे समग्र विकास का स्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. किरोड़ीमल कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, रामानुजम् कॉलेज, पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज, बी.आर. अंबेडकर कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज सहित कई कॉलेजों में क्लीन स्वीप से संगठन प्रति छात्रों का विश्वास और समर्थन जाहिर होता है.”

एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश सचिव हर्ष अत्री ने कहा, “कॉलेज यूनियनों में ये जीत सबसे भरोसेमंद छात्र संगठन के रूप में एबीवीपी की स्थिति की पुष्टि करती हैं. यह सफलता कॉलेज परिसरों में चौबीसों घंटे छात्रों के लिए हमारे लगातार उपलब्ध रहने का परिणाम है.”

उन्होंने कहा कि संगठन छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये जीत दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र की जीत है. उन्होंने आशा व्यक्त कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में भी एबीवीपी जबरदस्त जीत दर्ज करेगा. डूसू चुनाव की मतगणना सोमवार को होने वाली है.

देश के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में गिने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय से की स्थापना 1922 में हुई थी. इससे 90 से अधिक कॉलेज संबद्ध हैं. नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस इसके दो मुख्य परिसर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top