दीपिका पादुकोण की बेटी और रणबीर कपूर की लाडली राहा में है एक बात कॉमन, पैदा होते ही स्टार बनीं ये बच्चियां
01 mins
दीपिका पादुकोण एक महीने पहले ही मां बनीं हैं और अब राहा कपूर की तरह ही उनकी बेटी की भी चर्चा होने लगी है। अगर हम कहें कि दीपिका पादुकोण की बेटी और राहा कपूर में एक बात कॉमन है तो आपको हौरानी होगी, लेकिन ये सच है।