हीरे (Diamond) की चमक को हर कोई महसूस करना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसके पास भी हीरा हो, लेकिन इसकी कीमत होश उड़ा देती है. अफ्रीकी देश बोत्सवाना में हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा गया है. हालांकि आपको जानकार यह आश्चर्य होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा हीरा करीब एक सदी पहले खोजा गया था और यह हीरा ब्रिटेन के तत्कालीन राजा एडवर्ड को जन्मदिन के तोहफे पर दिया गया था. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े उन पांच हीरों के बारे में जो अपनी चमक से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
कलिनन डायमंड
आम लोगों के लिए दो-पांच कैरेट का हीरा खरीदना भी मुश्किल होता है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े हीरा काफी बड़ा और कीमती है. 1905 में साउथ अफ्रीका की एक खान में एक हीरा मिला था, जो 3106 कैरेट का था. जिस खान में यह हीरा मिला था, उस खान के मालिक का नाम सर थॉमस कलिनन था और उन्हीं के नाम पर इस हीरे का नाम पड़ा.
इसे अलग-अलग टुकड़ों में तोड़ा गया, जिन्हें ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका और लेसर स्टार ऑफ अफ्रीका नाम दिया गया है और अब यह ब्रिटेन के पास है.
ये है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा
हाल ही में कनाडा की हीरा कंपनी लुकारा डायमंड ने एक हीरे की खोज की है. इसकी कीमत 40 मिलियन यानी 335 करोड़ रुपये से ज्यादा मानी जा रही है और इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है. अभी तक हीरे का नाम नहीं रखा गया है. इसका वजन 2492 कैरेट है.
एक्सेलसियर डायमंड
एक्सेलसियर डायमंड 1893 में साउथ अफ्रीका की एक खान से मिला था. उस वक्त यह 995 कैरेट का था, जिसे कई टुकड़ों में तोड़ा गया. सबसे बड़ा टुकड़ा 70 कैरेट का था और अकेले उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी. हालांकि एक्सेलसियर डायमंड एक ब्रेसलेट की शान बढ़ा रहा है. यह अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायमंड है.
स्टार ऑफ सिएरा लियोन
अफ्रीका के सिएरा लियोन में 1972 में 969 कैरेट का एक हीरा मिला था, जिसे देश के नाम से ही जाना गया. इसे 17 टुकड़ों में तोड़ा गया था, जिनमें से सबसे बड़ा टुकड़ा 54 कैरेट का था. इसकी भी कीमत कई करोड़ों में थी.
लेसी ला रोना डायमंड
टेनिस बॉल के आकार का यह हीरा कनाडा के एक मजदूर ने 2015 में खोजा था. ग्रैफ डायमंड्स जूलर ने इसे करीब 300 करोड़ रुपये में खरीदा था.