धारावी प्रोजेक्ट से बदलेगी 2 लाख लोगों की जिंदगी, राहुल गांधी फैला रहे गलत जानकारी : CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संवाददाता सम्मेलन में तिजोरी लाने को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुंबई में बड़ी ‘तिजोरी’ लेकर आए थे. हमें लगा कि वे महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए इसे लेकर आए हैं, लेकिन वो तो महाराष्ट्र की ‘तिजोरी’ लूटने आए थे. उन्होंने साथ ही कहा कि धारावी प्रोजेक्ट को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी पहले कहते थे, खटखटा-खटाखट… यहां से आलू डालो, वहां से सोना निकलेगा. अभी तो मुझे लगा कि वो कुछ देने आए हैं.  महाराष्ट्र को बड़ा आश्वासन देंगे, कोई काम की बात करेंगे, लेकिन वो तो यहां महाराष्ट्र की तिजोरी पर एक तरह से डाका डालने आए थे.

उन्होंने कहा कि कुछ डाकू लोग तो पहले से इधर थे ही, अब इसमें एक और नए भर्ती हो गए हैं. राहुल गांधी से हमें ये उम्मीद नहीं थी.

‘..उन्होंने धारावी के बारे में गलत जानकारी दी है’

नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान ‘राहुल गांधी मुंबई में बहुत बड़ी ‘तिजोरी’ लेकर आए हैं. हमें लगा कि वे महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए इसे लेकर आए हैं. वे महाराष्ट्र की ‘तिजोरी’ लूटने… pic.twitter.com/R09lwzsPdZ

— NDTV India (@ndtvindia) November 18, 2024

मुख्यमंत्री ने कहा कि धारावी के बारे में लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. धारावी में 2 लाख लोगों को घर मिलेगा. 2 लाख लोगों की जिंदगी बदलने वाली है. जो लोग कचरे और गंदगी में रहते हैं, पानी के बीच रहते हैं, उनकी हालत बहुत खराब है. वो अपने लोग हैं, दलित हैं, पिछड़े हैं आदिवासी हैं, सब लोग हैं. उन्हें अगर न्याय दिलाना है तो राहुल गांधी को इसकी सही जानकारी लेनी चाहिए.

सीएम शिंदे ने बताया कि पहले क्या हुआ था. पहले तो सेटलमेंट हुआ था, लेकिन जैसे ही सरकार गिरी तो विरोध शुरू हो गया. अगर पहले मैच फिक्सिंग था तो क्या अभी वो खत्म हो गए?

एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी को धारावी प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देनी चाहिए. ये एशिया की सबसे बड़ी परियोजना है, स्पेशल स्टेट्स दिया हुआ है. मैं धारावी के लोगों से अपील करूंगा कि वे राजनीतिक लोगों को अलग रखें और देखें कि आपके लिए क्या फायदेमंद है.

उन्होंने कहा कि मुझे कोई क्रेडिट नहीं लेना है. बस चाहता हूं कि 2 लाख लोगों को एक-एक करोड़ का घर मिले. लोगों को टोटल 2 लाख करोड़ के घर मिलेंगे.

शिंदे ने कांग्रेस नेता और ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी की हरकत बचकाना है. उन्हें मातोश्री से तिजोरी लानी चाहिए थी. उन्हें शायद कुछ कीमती चीज मिल जाती.’

गौरतलब है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर पलटवार करते हुए सोमवार को मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में तिजोरी साथ लेकर लाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top