नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ा गया, 100 और 500 रुपये के नोट बरामद 

Fake Currency Notes Gang Busted: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. इनके कब्जे से एक लाख से अधिक नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है. पिछले 1 महीने से ये नकली नोटों को गोरखपुर और आसपास जिले में भीड़भाड़ वाली जगह पर खपा रहे थे.गिरोह 100 और 500 रुपये के नोट छापता था.

नकली नोट खपाने के लिए सभी आरोपी दीपावली की रात वाराणसी रोड से गोरखपुर की तरफ आ रहे थे.उसी दौरान एक अर्टिगा कार तेजी से आ रही थी.अर्टिगा कार को पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो कार में 100 और 500 रुपये के जाली नोट मिले और कार में पांचों आरोपियों के मनसूबे पर पानी फिर गया.

गोरखपुर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह के अर्टिगा कार से लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए.पूछताछ के बाद उनके स्थाई पते भौवापार से नोट बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया गया है. यह लोग इस कारोबार को लगभग 1 महीने से कर रहे थे और बाजार में खपाने की कोशिश में थे. 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रुपये के 1027 नोट और 500 रुपये का एक जाली नोट बरामद किया है. पुलिस ने नकली नोट छापने वाले प्रिंटर, लैपटॉप, नोट बनाने वाले पेपर आरोपी प्रशांत पांडे के अस्थाई निवास से बरामद किया.जाली नोट छापने वाले गैंग का सरगना प्रशांत पांडे ही बताया जा रहा है. पकड़े गए आरोपीयों की पहचान गोरखपुर जिले के भौवापार के रहने वाले गोलू कनौजिया पुत्र शंभू, प्रशांत पांडे पुत्र महेंद्र पांडे, अमन विश्वकर्मा पुत्र दिनेश, आदित्य सिंह पुत्र प्रेम सिंह और कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी के मुस्तफा पुत्र अकबर अली के रूप में हुई. 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top