पूरा देश आज यानी 26 अगस्त को जन्माष्टमी 2024 सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर हम टीवी के कान्हा की खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी के साथ एक तस्वीर लेकर आए हैं, जो कि काफी वायरल हो रही है. फैंस इसे पसंद कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि अब जय श्री कृष्ण की छोटी कान्हा कैसी दिखती हैं. दरअसल, यह तस्वीर में दिख रहीं बच्ची एक्ट्रेस धृति भाटिया हैं, जिन्होंने साल 2008 में आए सीरियल जय श्री कृष्ण में छोटे कान्हा का रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन अब 16 साल हो चुके हैं और धृति का लुक पूरी तरह बदल चुका है, जिसके चलते उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी हैरान हैं.
धृति भाटिया 19 साल की हो गई हैं. कृष्ण के अलावा वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी के कई शोज में नजर आई. माता की चौकी, डोंट वरी चाचू और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी उनका रोल नजर आया.