ना रजनीकांत ना ही कमल हासन, साउथ के इस एक्टर के फैन निकले अमिताभ बच्चन, दी है 1600 करोड़ की फिल्म

कौन बनेगा करोड़पति 16 में कंटेस्टेंट्स से अमिताभ बच्चन ना केवल शानदार सवाल करते हैं, बल्कि मजेदार बातें भी करते हैं. इतना ही नहीं बिग बी अपने शो में कई तरह के खुलासे भी करते रहे हैं. अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है, लेकिन वह किसके फैन यह शायद ही बिग बी के फैंस जानते होंगे. अमिताभ बच्चन ना ही रजनीकांत के फैन और ना ही कमल हासन के. उन्होंने केबीसी 16 में बताया है कि वह किसके सबसे बड़े फैन हैं. दरअसल हाल ही में ‘India Challenger Week’ में एक standout कंटेस्टेंट के तौर पर रजनी बरनिवाल का नाम सामने आया, जो कोलकाता की एक समर्पित गृहिणी और होम ट्यूटर हैं. रजनी का सपना है कि वह अपनी जीत की राशि से एक किंडरगार्टन स्कूल खोलें. 

इस एपिसोड के दौरान, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रजनी से मजाकिया अंदाज में कहा, “कंप्यूटर जी मुझे बताते हैं कि आप अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं,” जिस पर रजनी ने जवाब दिया, “सर, मैं अल्लू अर्जुन और आप दोनों की फैन हूं.” बिग बी हंसते हुए जवाब देते हैं, “मेरा नाम जोड़ने से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.”

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “अल्लू अर्जुन एक शानदार कलाकार हैं, और उन्हें जो पहचान मिली है, वह पूरी तरह से जायज़ है. मैं भी उनका बड़ा फैन हूं. हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई थी, अगर आपने नहीं देखी है तो ज़रूर देखें. लेकिन मुझे उनसे तुलना मत करना.”

रजनी ने तुरंत जवाब दिया कि वह दोनों में कई समानताएं देखती हैं. बिग बी ने पूछा, “कहां से समानता?”, तो रजनी ने कहा, “आप दोनों की एंट्रीज़ बहुत खास होती हैं, और आपके स्टाइल में भी समानता है. जब आप कॉमेडी सीन्स करते हैं, तो दोनों अपने कॉलर को काटते हैं और आंखें झपकाते हैं.” बिग बी हंसते हुए कहते हैं, “किस फिल्म में मैंने ये किया है?” तो रजनी तुरंत कहते हुए जवाब देती हैं, “अमर अकबर एंथनी में आपने ऐसा किया था.” इसके बाद रजनी कहती हैं, “एक और समानता है – आपकी दोनों की आवाज़ में एक खास गहराई है. आज आपसे मिलकर मेरा सपना पूरा हुआ, अब बस मुझे अल्लू अर्जुन से मिलना है.”
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top